Rajasthan: टेंपो- ट्रैक्टर की भिडंत में तीन बच्चों सहित चार की मौत, महिला घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2023

जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में बृहस्पतिवार रात को एक टेंपो और ट्रैक्टर की भिडंत में एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी और पुलिस वाहन पर पथराव भी किया। अलवर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि हंगामे के कारण शवों को मुर्दाघर नहीं भेजा जा सका। उन्होंने बताया कि टेंपो मालिक अपने परिवार के साथ घर जा रहा था तभी कठूमर इलाके में ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गयी। चूंकि पीड़ित स्थानीय थे, इसलिए इलाके के लोगों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: गोंडा में आग से आठ मकान जलकर खाक,तीन साल की बच्ची की मौत

उन्होंने बताया कि पुलिस दमकल के साथ मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उनपर भी पथराव किया जिसमें एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘‘लोगों को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।’’ एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि करीब 40 साल के मुरारी राव, उनके दो बेटों और एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रमुख खबरें

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind

Ukraine Crisis को लेकर लगातार तीसरे दिन बैठक करेंगे अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी