राजस्थान का आम बजट बुधवार को पेश होगा, वित्त मंत्री दिया कुमारी करेंगी पेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2024

जयपुर। राजस्थान का वित्त वर्ष 2024-25 का आम बजट बुधवार को यहां विधानसभा में पेश किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी यह बजट पेश करेंगी। दिया कुमारी ने मंगलवार को बजट को अंतिम रूप दिया। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, आज सचिवालय स्थित कार्यालय में वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को अंतिम रूप दिया।‘‘ 


इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव वित्त (राजस्व) के के पाठक, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल एवं निदेशक (बजट) बृजेश शर्मा उपस्थित थे। राज्य की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार का यह पहला पूर्ण बजट होगा। उल्लेखनीय है कि राज्य की 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र अभी चल रहा है। विधानसभा का बजट सत्र आमतौर पर फरवरी-मार्च में होता है लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव के कारण दिया कुमारी ने आठ फरवरी को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया था।

प्रमुख खबरें

Arjun Rampal ने 6 साल साथ रहने के बाद Gabriella Demetriades से सगाई की, जानें दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई

इजराइल और सऊदी के बीच बसा छोटा सा देश, भारत के लिए क्यों अहम है PM Modi का Jordan दौरा?

सर्दियों में घर पर बनाएं लसूनी मेथी नान की परफेक्ट रेसिपी, मेहमान खाकर खुश हो जाएंगे

भारत ने जीता स्क्वाश वर्ल्ड कप 2025 का खिताब, PM Modi और अमित शाह ने दी बधाई