राजस्थान सरकार ने प्रतापगढ़ एसपी को तैनाती के लिए प्रतीक्षा सूची में डाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2024

राजस्थान सरकार ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक को उनके पद से हटाकर उन्हें पदस्थापन की प्रतीक्षा सूची (एपीओ) में डाल दिया है।

कार्मिक विभाग ने आईपीएस अधिकारी लक्ष्मण दास को एपीओ में रखने का आदेश जारी किया। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अतिरिक्त एसपी प्रतापगढ़ को अगले आदेश तक प्रतापगढ़ एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

हालांकि, इस आदेश में इस कार्रवाई के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया है। वैसे यह कार्रवाई प्रतापगढ़ के अरनोद थानाधिकारी और एक बिचौलिए को कथित तौर पर आठ लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद की गई है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सोलंकी और बिचौलिए गुड्डू लाल को एक व्यक्ति से आठ लाख रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

आरोप है कि सोलंकी और बिचौलिये ने इस व्यक्ति को धमकी दी थी कि यदि उसने उन्हें आठ लाख रुपये नहीं दिये तो वे उसे स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत फंसा देंगे।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री