राजस्थान सरकार ने बीकानेर नगर निगम के आयुक्त को निलंबित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2022

राजस्थान सरकार ने बृहस्पतिवार रात बीकानेर नगर निगम के आयुक्त गोपाल राम बिरडा को निलंबित कर दिया। बिरडा पर बीकानेर में एक निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय व्यवसायी को जबरदस्ती थाने ले जाने का आरोप है। व्यवसायी संजय जैन का आरोप है कि आयुक्त शाम को मौके पर पहुंचे और निर्माण की अनुमति मांगी। जब उन्होंने उनसे उनके परिचय देने के बारे पूछा तो वो गुस्सा हो गये और उन्होंने निगम के दो-तीन गार्डों को बुलाकर उन पर थप्पड़ लगवा दिये। बाद में उन्होंने आरोप लगाया उन्हें जबरदस्ती स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

इस बीच बड़ी संख्या में व्यवसायी एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गये और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर ने उन्हें मामले की जांच का आश्वासन दिया। बाद में देर रात कार्मिक विभाग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी बिरडा को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। बिरडा के खिलाफ जांच लंबित है। हालांकि, संयुक्त सचिव (कार्मिक विभाग) देवेंद्र कुमार द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में निलंबन का कोई कारण नहीं बताया गया है।

प्रमुख खबरें

Covishield Vaccine के दुष्प्रभाव पर लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए : Gujarat Congress

जेल जाने की चेतावनी मिलने के बाद ट्रंप ने न्यायाधीश को कुटिल कहा

Uttar Pradesh के इटावा में महिला ने बच्चे के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगाई, दोनों की मौत

April GST Collection डाटा आने के बाद दिखी शेयर बाजार में तेजी, Sensex 74,600 के पार, Nifty भी 50 अंक उछला