संकल्प पत्र के प्रत्येक वादे को पूरा करेगी राजस्थान सरकार: मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma

By Prabhasakshi News Desk | Jul 19, 2024

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्प पत्र के प्रत्येक वादे को पूरा करेगी। वह यहां मुख्यमंत्री निवास पर लालसोट विधानसभा क्षेत्र के निवासियों की आभार सभा को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय की अवधारणा का पालन करते हुए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए योजनाओं-कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। उन्होंने आह्वान किया कि लोग जरूरतमंद को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद कर अपने नागरिक कर्तव्यों को निभाएं। 


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संकल्प पत्र एवं बजट की प्रत्येक घोषणा को क्रियान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के पहले ही बजट में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ग को राहत देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा ,‘‘हम केवल चुनावी घोषणा ही नहीं करेंगे बल्कि योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करेंगे।’’ 


उन्होंने आश्वस्त किया,‘‘ जिन कार्यों का शिलान्यास हम करेंगे उनका उद्घाटन भी हमारी सरकार द्वारा किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का 2024-25 का परिवर्तित बजट प्रत्येक क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे विकास का रोडमैप तैयार हो तथा विकसित राजस्थान संकल्प की सिद्धि की जा सके। शर्मा ने कहा,‘‘ हम आठ करोड़ जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए समर्पित होकर काम कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

योगी बोले: राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल अटल जी की विरासत को अमर रखेगा; PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन

चंद्रशेखर का बड़ा आरोप: केरल में 10 साल से भ्रष्टाचार कर रहे विजयन

पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना ने कपिल शर्मा शो में हिस्सा नहीं लिया, फैंस ने क्रिकेटर को किया मिस

पीएम मोदी का ओलंपिक सपना: 2036 में युवा लाएंगे मेडल, खेल महोत्सव बनेगा प्रतिभा का मंच