Rajasthan: शादी से कुछ घंटे पहले हल्दी की रस्म के दौरान करंट लगने से दूल्हे की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2024

राजस्थान के कोटा में 29 वर्षीय शख्स की अपनी शादी से कुछ घंटे पहले मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यहां एक होटल में दूल्हे की हल्दी की रस्म के दौरान यह घटना हुई।

कोटा के केशवपुरा निवासी सूरज सक्सेना की मंगलवार शाम को शादी होनी थी और होटल में उनकी शादी से पहले की रस्में चल रही थीं। उनके परिवार ने बताया कि हल्दी की रस्म के दौरान, वह स्विमिंग पूल की ओर चला गया।

नान्ता थाने के प्रभारी (एसएचओ) नवल किशोर ने बताया कि उन्होंने लोहे का खंभा पकड़ा, जिससे उन्हें करंट लग गया। एसएचओ ने बताया कि सूरज बेहोश हो गया और उन्हें एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है। किशोर ने बताया कि होटल प्रबंधन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्रमुख खबरें

भारी बारिश के कारण केरल के कई जिलों के लिए चेतावनी जारी, यात्रा पर प्रतिबंध

Mohini Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी का व्रत करने से मोहजाल से मिलती है मुक्ति, जानिए इसका महत्व

कांग्रेस का लक्ष्य एक साल के भीतर 32 लाख बेरोजगारों को सरकारी कर्मचारी बनाना है : Bhupendra Singh Hudda

Rahul Gandhi के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर साधा निशाना, जमशेदपुर की जनता को PM Modi ने याद दिलाई अपनी गारंटियां