राजस्थान : दौसा में प्रधानाध्यापक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2025

राजस्थान के दौसा जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की। पुलिस ने बताया कि घटना से डरी हुई छात्रा भोजनावकाश में घर पहुंची और अपने परिजनों को इस बारे में बताया।

घटना से आक्रोशित छात्रा के घर की महिलाएं स्कूल पहुंच गईं और आरोपी प्रधानाध्यापक की चप्पलों और जूतों से पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि महिलाओं ने प्रधानाध्यापक के कपड़े फाड़ दिए।

पापरड़ा के थाना प्रभारी संतचरण सिंह ने बताया कि एक गांव के स्कूल में लड़की से अश्लील हरकत की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया गया। आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर दूसरी जगह ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि विस्तृत पूछताछ के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना

Finalissima 2026: दोहा में आमने-सामने होंगे स्पेन और अर्जेंटीना, यामाल बनाम मेसी की ऐतिहासिक भिड़ंत

Global Chess League 2025 में फिर छाए अलीरेजा फिरोजजा, ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की लगातार जीत

Lucknow T20 रद्द होने पर दर्शकों को पूरी रकम लौटाएगा यूपीसीए, जानिए रिफंड की प्रक्रिया