राजस्थान के गृहमंत्री कटारिया ने कहा, अपराधों में कमी आई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2018

जयपुर। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने गुरुवार को कहा कि गृह विभाग और पुलिस के प्रयासों से पिछले चार साल में प्रदेश में अपराधों में बड़ी कमी आई है। कटारिया ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि 2013 के मुकाबले में अपराधों में 13.4 प्रतिशत की कमी आई है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 20.4 प्रतिशत और एससी/एसटी समुदायों के विरूद्ध अपराधों में लगभग 42 प्रतिशत की कमी आई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के बजट में 2009-2013 में लगभग 13,000 करोड़ रुपये का प्रावधान था जिसे बढ़ाकर 2014-18 में 24,000 करोड़ रुपये किया गया। कटारिया ने कहा कि विभाग ने विशेष मुहिम चलाकर 5000 लापता बच्चों को ढूंढ़कर उनके परिजनों को सौंपा। विभाग द्वारा उठाये गये कदमों से प्रदेश में सड़क हादसों में भी कमी आई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले चार सालों के कार्यकाल में विभाग में खाली पदों को भरने और पदोन्नति पर ध्यान केन्द्रित किया। विभाग में छह हजार कांस्टेबल सहित कुल 20 हजार कर्मियों को पदोन्नति दी गयी है।

 

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की तर्ज पर राज्य स्तरीय बल को सशक्त बनाने के लिये 200 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया और आधुनिक यंत्रों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए विभाग ने आठ करोड़ रुपये खर्च किये। कटारिया ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से आतंकवाद और घुसपैठ को रोकने के लिये सरदार पटेल ग्लोबल सेंटर फॉर सिक्योरिटी की स्थापना के लिये 110 करोड़ रूपये राज्य सरकार ने दिये हैं। इस केन्द्र में कुल 275 करोड़ रूपये खर्च किये गये हैं जिसमें से 165 करोड़ रूपये केन्द्र सरकार की ओर से खर्च किये गये हैं।

प्रमुख खबरें

South Delhi में फ्लैट में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Telangana: माकपा एक को छोड़कर सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का समर्थन करेगी

Indonesia के जावा द्वीप में 6.1 तीव्रता का Earthquake, किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं

चुनावी बांध ‘ घोटाले ’ में जवाबदेही तय करने की जरुरत : Prashant Bhushan