Rajasthan: दौसा जिले में 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2026

राजस्थान के दौसा जिले में पुलिस ने अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत 1.5 करोड़ रुपए आंकी गई है।

पुलिस के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम एन के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। एजीटीएफ और दौसा सदर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक संदिग्ध ट्रक की तलाशी में शराब का यह जखीरा बरामद किया गया। इस ट्रक में 415 चावल के कट्टे लदे थे और नीचे पंजाब मार्का शराब छिपाई हुई थी।

तलाशी में रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग और मैकडॉवेल्स जैसे ब्रांड की शराब की 1071 पेटी कार्टन बरामद हुई। इस संबंध में बाड़मेर निवासी दिनेश जाट को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक व 60 हजार रुपये की नकदी जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि यह अवैध शराब हरियाणा के सिरसा से गुजरात ले जाई जा रही थी।

प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar में दलित युवक का शव पेड़ से लटका पाया गया, आत्महत्या का अंदेशा

Bangladesh में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने बीएनपी के नए अध्यक्ष Tarique Rahman से मुलाकात की

Britain की विपक्ष की नेता ने बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए हस्तक्षेप का आग्रह किया

World Hindi Day: हिंदी समुदायों को जोड़ती और लोगों को एकजुट करती है:- United Nations