राजस्थान विधानसभा में पक्ष विपक्ष में नोक झोंक के बीच भाजपा विधायक धरने पर बैठे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2019

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में सोमवार को एक मंत्री की ‘प्रश्न पूछने की मंशा’ संबंधी टिप्पणी को लेकर हंगामा हुआ और मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायक नारेबाजी करते हुए आसन के सामने धरने पर बैठ गए। विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही भी लगभग आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी। प्रश्नकाल के दौरान यह हंगामा उस समय शुरू हुआ, जब पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह आरटीडीसी होटलों को निजी कंपनियों को देने की योजना संबंधी सवाल का जवाब दे रहे थे। भाजपा विधायक कालीचरण सर्राफ के पूरक प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग की विभिन्न इकाइयों को निजी हाथों में या पीपीपी मोड पर संचालित करने की योजना गत भाजपा सरकार की थी। इसके साथ ही विश्वेंद्र सिंह ने चुटकी ली कि ‘यह सवाल पूछने के पीछे विधायक की मंशा क्या है?’

इसे भी पढ़ें: कर्जमाफी के मुद्दे पर बोलने की अनुमति नहीं मिलने पर भाजपा विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट किया

इसे लेकर हंगामा शुरू हो गया।नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि ‘मंत्री महोदय ही बता दें कि हमारी मंशा क्या है?’ पक्ष विपक्ष में नोक झोंक के बीच कटारिया और उपनेता राजेंद्र राठौड़ की अगुआई में भाजपा के विधायक आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे और धरने पर बैठ गए। भाजपा विधायकों ने ‘अध्यक्ष जी न्याय करो’, ‘मंत्री जी माफी मांगो’और ‘सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी’के नारे लगाए। नारेबाजी और हंगामे के बीच प्रश्नकाल जारी रहा। अध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा के सदस्यों को अपनी सीटों पर लौटने की अपील की लेकिन वे अपने प्रदर्शन पर अड़े रहे। इस कारण बाद में ज्यादातर प्रश्नों का उतर नहीं दिया गया और अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इसे भी पढ़ें: गहलोत-पायलट की तकरार, क्या राजस्थान में बचेगी कांग्रेस की सरकार?

भाजपा के विधायक इस दौरान भी आसन के सामने बैठे रहे लेकिन सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर अध्यक्ष जोशी ने कहा कि मंत्री की उक्त टिप्पणी के पीछे कोई गलत मंशा नहीं थी। नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि यह बात मंत्री को कहनी चाहिए। इस पर विश्वेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘मेरी इसमें कोई गलत मंशा नहीं थी लेकिन प्रतिपक्ष ने सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया जिससे मुझे दुख हुआ है।’’इसके बाद भाजपा के विधायक सीटों पर लौटे और शून्यकाल की कार्यवाही शुरू हुई। 

प्रमुख खबरें

Anushka Sharma Birthday | विराट कोहली और टीम आरसीबी के साथ अनुष्का शर्मा का बर्थडे सेलिब्रेशन, तस्वीरें वायरल

Lucknow Lok Sabha Seat: हैट्रीक पर राजनाथ सिंह की नजर, 5 बार सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी

महाराष्ट्र में दुर्घटनाओं का शुक्रवार, उद्धव गुट की नेता के हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद अब शरद पवार के काफिले की कार का एक्सीडेंट

Amarnath Yatra Registration 2024: घर बैठे-बैठे मोबाइल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें अमरनाथ की यात्रा