राजस्थान: फलोदी प्रशासन ने एयरबेस की सुरक्षा के लिए आपातकालीन उपाय तेज किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2025

पाकिस्तान से हमले की संभावनाओं के बीच राजस्थान के फलोदी प्रशासन ने स्थानीय एयरबेस पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कई उपायों की घोषणा की है।

सभी अस्पतालों को निर्बाध बिजली, पानी और ईंधन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। दुकानों और होटलों को रात 10 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है।

जिला कलेक्टर हरजी लाल अटल ने आम जनता से सरकारी आदेशों पर अमल करने का आग्रह किया है। सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें वापस ड्यूटी पर बुला लिया गया है।

अटल के अनुसार, जिले के 26 अस्पतालों में करीब 450 बेड आरक्षित करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, इसके अलावा, जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त स्टॉक सुनिश्चित करने, आईसीयू को तैयार रखने, एम्बुलेंस और ऑक्सीजन सिलेंडर की तैयारी सुनिश्चित करने और सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने के साथ जिला मुख्यालय पर तैनात रहने के निर्देश किया गया है।’

इसके साथ ही ‘‘अस्पतालों को बिजली बैकअप के लिए जनरेटर तैयार रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। फलौदी और बाप में लगभग 25 इमारतों और इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी) परिसर में कई इमारतों में आपातकालीन आश्रय स्थल स्थापित किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी