IPL 2021 RR vs SRH : राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रन से हराया

By रेनू तिवारी | May 02, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सीजन का अपना दूसरा मैच खेलते हुए, राजस्थान रॉयल्स ने अपने जीत अभियान को पुनर्जीवित करने के लिए एक बेहतर ऑल-राउंड प्रदर्शन किया। जोस बटलर के शानदार शतक की मदद से आरआर ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रन से हराया। राजस्थान ने मुस्तफिजुर रहमान (3/20) और क्रिस मॉरिस (3/29) की शानदार गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद को रविवार को 8 विकेट पर 165 रनों पर रोक दिया। राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को रन से हराकर सात मैचों में तीसरी जीत दर्ज की। राजस्थान के तीन विकेट पर 220 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 165 रन बना सकी। हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाये। राजस्थान के लिए मुस्ताफिजूर रहमान और क्रिस मौरिस ने तीन-तीन विकेट लिये।

इसे भी पढ़ें: IPL के लिए अभी भी भारत में रुके हुए है स्टीव स्मिथ! मार्क टेलर क्यों हैरान

 

जीत के लिए 221 रनों के रिकॉर्ड का पीछा करते हुए, हैदराबाद ने शानदार शुरुआत की, मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो ने महज 6.1 ओवरों में 57 रन जोड़े, इससे पहले मुस्ताफिजुर रहमान ने पांडे को 31 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। बेयरस्टो अगले SRH बल्लेबाज थे, जिन्हें राहुल तेवतिया ने आउट किया। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2021 CSK vs MI: मुंबई इंडियन्स के हाथ से निकल चुका था मैच, पोलार्ड की आतिशी पारी ने चेन्नई को पछाड़ा

 

आईपीएल 2021 में SRH कप्तान के रूप में केन विलियमसन का पहला मैच था। पिछली हार की जिम्मेदारी डेविड वॉर्नर पर डालते हुए टीम के निर्माताओं ने उनसे कप्तानी पद से इस्तीफा ले लिया। केन विलियमसन कार्तिक त्यागी की गेंद पर  उन्हें  21 गेंदों में 20 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स का पीछा करने के लिए विजय शंकर (8), केदार जाधव (19) और अब्दुल समद (10) को आउट करने के बाद क्रिस मॉरिस 3/20 के शानदार आंकड़े के साथ लौटे। 

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री के ‘घोर’आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई नहीं कर रहा निर्वाचन आयोग : माकपा

Pakistan में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 14 लोगों की मौत

Election Commission ने भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख को नोटिस जारी किया

Bengal में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, दो लोग घायल