MI के खिलाफ जीत का लय कायम रखने उतरेगा राजस्थान रॉयल्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2019

जयपुर। खराब फॉर्म से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स की टीम शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग में अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगी। आठ मैचों में छह हार और सिर्फ दो जीत के बाद टीम आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर चल रही है और मेजबान टीम यहां जीत दर्ज करने अपने अभियान में नई जान फूंकने का प्रयास करेगी। रॉयल्स की टीम ने पिछले शनिवार को मुंबई को उसी के मैदान पर हराया था और टीम इस प्रदर्शन को शनिवार को भी दोहराने की कोशिश करेगी। सवाई मानसिंह स्टेडियम पर हालांकि रायल्स के खराब रिकार्ड के कारण टीम की राह आसान नहीं होगी। रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ इस मैदान पर एकमात्र जीत दर्ज करने के अलावा टीम ने मौजूदा सत्र में अपने बाकी तीनों घरेलू मैच गंवाए हैं।

इसे भी पढ़ें: KXIP के खिलाफ मैच से पहले समस्याओं से उबरना चाहेगा दिल्ली कैपिटल्स 

इंग्लैंड के जोस बटलर ने रायल्स की ओर से उम्दा बल्लेबाजी की है। उनकी 43 गेंद में 89 रन की पारी की बदौलत रायल्स ने मुंबई को चार विकेट से हराया था लेकिन बाकी बल्लेबाज या तो रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं या फिर उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है। मौजूदा सत्र का पहला शतक जड़ने वाले संजू सैमसन भी पिछली कुछ पारियों में नाकाम रहे हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। उनका पिछले मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला भी फायदेमंद साबित नहीं हुआ और टीम मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही।

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने दिलायी मुंबई इंडियन्स को बेंगलोर पर आसान जीत

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और स्पिनर श्रेयस गोपाल ने प्रभावित किया है लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों का उचित साथ नहीं मिला है विशेषकर डेथ ओवरों में। पिछले मैच में टीम ने स्टुअर्ट बिन्नी और एश्टन टर्नर को मौका दिया था। बिन्नी ने कुछ अच्छे शाट खेले लेकिन टर्नर खाता खोलने में भी नाकाम रहे। पारी का आगाज करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने 45 गेंद में 50 रन बनाए लेकिन अर्धशतक पूरा करते ही अपना विकेट विरोधी टीम को तोहफे में दे दिया। दूसरी तरफ मुंबई की टीम आक्रामक बल्लेबाजों, स्तरीय गेंदबाजों और प्रभावी आलराउंडरों की मौजूदगी में काफी मजबूत लग रही है।

 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप में खेलने को लेकर उत्साहित लेकिन फिलहाल फोकस IPL पर: चहल

 

गुरुवार रात दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 40 रन की जीत के बाद टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही है और राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में मिली हार का बदला चुकता करके प्ले आफ में जगह बनाने के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी। कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकाक की सलामी जोड़ी टीम को उम्दा शुरुआत दिला रही है जबकि पंड्या बंधुओं हार्दिक और कृणाल के अलावा कीरोन पोलार्ड डेथ ओवरों में प्रभावी बल्लेबाजी कर रहे हैं। मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह और श्रीलंका के अनुभवी लसिथ मलिंगा के रूप में डेथ ओवरों के दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। युवा स्पिनर राहुल चाहर ने दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में तीन विकेट चटकाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी जबकि कृणाल भी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे। दोनों टीमें अब तक 22 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं जिसमें मुंबई ने 11 जबकि रॉयल्स ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच 2009 में एक मैच बारिश की भेंट बढ़ गया था। मैच शाम चार बजे शुरू होगा।

 

 

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई