Rajasthan: महिला ने मासूम बेटे के साथ फांसी लगा कर आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2023

जयपुर। राजस्थान के करौली जिले के सुरौठ थाना क्षेत्र में सोमवार को 30 वर्षीय महिला ने अपने दो साल के मासूम बेटे के साथ फांसी से लटक कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। हिंडौन के सर्किल अधिकारी किशोरी लाल ने बताया कि जट नगला गांव निवासी शारदा जाटव (30) ने अपने दो वर्षीय मासूम बेटे के साथ अपने घर में फांसी से लटकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

इसे भी पढ़ें: साबरमती जेल में झाड़ू लगाएगा अतीक अहमद, भैंस को धोने का भी करना होगा का, प्रतिदिन मिलेंगे 25 रुपये

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में गृह कलह की बात उजागर हुई है, दो बहनों की शादी एक ही परिवार में होने के बाद बड़ी बहन के साथ विवाद के चलते महिला अलग रहती थी। उन्होंने बताया कि मृतका के घर से एक संदिग्ध सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे के समय महिला घर में अपने बच्चे की साथ अकेली थी। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और परिजनों की ओर से इस संबंध में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

PM Modi Abuses Row | भाजपा संसद में तमाशा करना चाहती है, अभ्रद भाषा का इस्तेमाल हमारी परंपरा नहीं... कांग्रेस ने आरोपों पर किया रिएक्ट

वायु प्रदूषण को लेकर जारी है सियासत, जयराम रमेश ने सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

फिल्ममेकर Rob Reiner और पत्नी Michelle का हत्या बेटा Nick Reiner निकला? मीडिया रिपोर्ट का दावा, पुलिस की जांच जारी

ISIS को खत्म कर देंगे! अमेरिकियों की मौत पर बौखलाए ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान