Leheriya Saree Designs: राजस्थानी लहरिया साड़ियों में मिलेगा ट्रेडिशनल लुक, वार्डरोब में जरूर करें शामिल

By अनन्या मिश्रा | May 12, 2025

भारतीय महिलाओं का सबसे पसंदीदा और खास पहनावा साड़ी होता है। इसको आप हर मौके पर कैरी कर सकती हैं। वहीं आजकल वेस्टर्न कल्चर में भी साड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। साड़ी में कई तरह के डिजाइन और पैटर्न देखने को मिल जाते हैं। जिसको आप अपनी पसंद के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं। साड़ी में महिला का लुक परफेक्ट आता है। अगर आपको भी साड़ी पहनना पसंद है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपके लिए कुछ न्य़ू डिजाइन वाली साड़ी लेकर आए है। जिनको आप हर मौके पर पहन सकती हैं।


वेडिंग फंक्शन में पहनने के लिए आप राजस्थानी लहरिया प्रिंट वाली साड़ी को खरीद सकती हैं। यह आपको पारंपरिक लुक देने का काम करती है। इस साड़ी को पहनने के बाद आपका लुक काफी अलग नजर आएगा। राजस्थानी लहरिया साड़ी रंग-बिरंगे पैटर्न और पारंपरिक आकर्षण के लिए जानी जाती हैं।

इसे भी पढ़ें: Skin Care: अपनी स्किन टाइप के अनुसार चुनें ओवरनाइट रिपेयर मास्क, मिलेगा भरपूर पोषण


जॉर्जेट राजस्थानी लहरिया साड़ी

अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं, तो आपको जॉर्जेट राजस्थानी लहरिया साड़ी पहननी चाहिए। छोटे फंक्शन के लिए यह साड़ी परफेक्ट है। पर्पल कलर की लहरिया साड़ी का बॉर्डर गोल्डन रखा गया है। वहीं इस तरह की साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज काफी अच्छा लगेगा। इसके साथ आप गोल्डन ज्वेलरी और बन हेयर स्टाइल से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।


गोटा वर्क राजस्थानी लहरिया साड़ी

ज्यादातर राजस्थानी लहरिया साड़ी में आपको गोटा वर्क जरूर देखने को मिलता है। यह साड़ी में रॉयल टच देने का काम करता है। वेडिंग फंक्शन के अलावा त्योहारों पर भी ऐसी साड़ियां खूब पहनी जाती हैं। पिंक कलर की इस साड़ी का बॉर्जर गोटा वर्क से कवर है। इस तरह की साड़ी के साथ प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर आप क्लासी लुक पा सकती हैं। लहरिया साड़ी के साथ आप सिल्वर पेंडेंट नेकलेस और मैचिंग की झुमकी जरूर पहनें।


जरी वर्क लहरिया साड़ी

वेडिंग फंक्शन में अगर आप ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आना चाहती हैं, तो आपको अपनी वार्डरोब में जरी वर्क राजस्थानी लहरिया प्रिंट साड़ी को जरूर शामिल करना चाहिए। यह साड़ी आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी। इस येलो और रेड कॉम्बिनेशन वाली साड़ी के बॉर्डर पर और बीच-बीच में जरी वर्क किया गया है। इस साड़ी के साथ आप वन फोर्थ स्लीव्स का प्लेन ब्लाउज पहन सकती हैं। वहीं स्लीक का नेकलेस और लूज बन आपका लुक कंप्लीट करेगा।

प्रमुख खबरें

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!