Skin Care: अपनी स्किन टाइप के अनुसार चुनें ओवरनाइट रिपेयर मास्क, मिलेगा भरपूर पोषण

Skin Care
Creative Commons licenses
मिताली जैन । May 11 2025 9:49AM

अगर आपकी स्किन रूखी है तो आप शहद, नारियल तेल व एलेवेरा जेल की मदद से मास्क बना सकती हैं। शहद एक प्राकृतिक नमी प्रदान करने वाला पदार्थ है, नारियल तेल गहरी नमी प्रदान करता है, और एलोवेरा रूखी स्किन को आराम पहुंचाता है।

हम सभी की स्किन अलग होती है और यही वजह है कि हम सभी को अपनी स्किन टाइप का ख्याल रखते हुए सही प्रोडक्ट्स का चयन करते हैं। लेकिन बार-बार महंगे स्टोर-बॉट उत्पादों पर निर्भर रहना भी अच्छा नहीं माना जाता है, क्योंकि कहीं ना कहीं इससे आपकी जेब पर अतिरिक्त जोर पड़ता है। ऐसे में सबसे अच्छा होता है कि आप कुछ होममेड व नेचुरल तरीकों का सहारा लें। अगर आप अपनी स्किन की बेहतर तरीके से केयर करना चाहते हैं तो ऐसे में ओवरनाइट रिपेयर मास्क इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। 

जब आप ओवरनाइट रिपेयर मास्क का इस्तेमाल कर रही हैं तो ऐसे में आप अपनी स्किन टाइप का खास ख्याल रखें। इन ओवरनाइट हेयर मास्क को बनाना काफी आसान होता है और आप सोते-सोते ही अपनी स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रख पाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ ओवरनाइट रिपेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं-

इसे भी पढ़ें: Vitamin E Capsule Benefits: गर्मियों में विटामिन ई कैप्सूल का इस तरह से करें इस्तेमाल, चेहरे पर आएगा जबरदस्त निखार

रूखी त्वचा के लिए ओवरनाइट मास्क

अगर आपकी स्किन रूखी है तो आप शहद, नारियल तेल व एलेवेरा जेल की मदद से मास्क बना सकती हैं। शहद एक प्राकृतिक नमी प्रदान करने वाला पदार्थ है, नारियल तेल गहरी नमी प्रदान करता है, और एलोवेरा रूखी स्किन को आराम पहुंचाता है। 

आवश्यक सामग्री-

1 बड़ा चम्मच शहद

1 बड़ा चम्मच नारियल तेल

1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

मास्क बनाने का तरीका- 

शहद, नारियल तेल और एलोवेरा जेल को एक साथ मिलाएं।

इस मिश्रण को अपने साफ चेहरे पर लगाएं।

इसे रात भर लगा रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से धो लें।

ऑयली स्किन के लिए मास्क 

ऑयली स्किन के लिए नींबू, दही व शहद की मदद से ओवरनाइट मास्क बनाएं। नींबू का रस तेल को नियंत्रित करता है, जबकि दही स्किन को हाइड्रेट करती है। शहद जीवाणुरोधी एजेंट की तरह काम करता है।

आवश्यक सामग्री-

1 बड़ा चम्मच नींबू का रस

1 बड़ा चम्मच दही

1 छोटा चम्मच शहद

मास्क बनाने का तरीका-

नींबू का रस, दही और शहद को मिलाकर चिकना पेस्ट बनाएं।

मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं, लेकिन इसे आंखों के आस-पास न लगाएं।

इसे रात भर लगा रहने दें, और सुबह ठंडे पानी से धो लें।

सेंसेटिव स्किन के लिए मास्क 

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आप ओटमील और शहद की मदद से मास्क बनाएं। ओटमील जलन को शांत करता है, जबकि शहद स्किन को नमी देता है। 

आवश्यक सामग्री-

1 बड़ा चम्मच ओटमील (पाउडर में पिसा हुआ)

1 बड़ा चम्मच शहद

1 बड़ा चम्मच कैमोमाइल चाय (ठंडी)

मास्क बनाने का तरीका-  

ओटमील, शहद और कैमोमाइल चाय को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।

चेहरे पर लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें।

सुबह ठंडे पानी से धो लें।

- मिताली जैन

All the updates here:

अन्य न्यूज़