शिक्षक दिवस की गरिमा को ठेस पहुंचा रही है राजे सरकार: अशोक गहलोत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2018

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व अशोक गहलोत ने राज्य की भाजपा सरकार पर शिक्षक दिवस समारोह की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए इस समारोह के आयोजन में पहली बार शिक्षकों में भी भेदभाव बरता जा रहा है। यह सम्मेलन पांच सितंबर को जयपुर में होना है और राज्य सरकार ने समारोह में काले कपड़े नहीं पहन कर आने का फरमान जारी किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा सरकार शिक्षक समारोह में जन-आक्रोश के प्रदर्शन को लेकर भी आशंकित है इसलिए उसने ऐसा आदेश जारी किया है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने आरोप लगाया है कि इस आयोजन पर पहली बार 11.51 करोड़ रूपये सरकारी कोष से खर्च किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार चार सितम्बर को अनुसूचित जाति/ जनजाति की ऋण माफी योजना के लाभान्वितों व नव-नियुक्त सफाईकर्मियों को भी जयपुर में बुला रही है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को बार-बार बुलाकर उन्हें लाभान्वित होने का अहसास कराकर मुख्यमंत्री लाभान्वितों को शर्मिंदा कर रही है। 

 

किसी भी सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाएं व कार्यक्रम लागू करना उसका प्राथमिक दायित्व है। जबकि मौजूदा भाजपा सरकार लाभार्थियों को बार-बार बुलाकर अपने राजनैतिक स्वार्थ की पूर्ति का माध्यम बना रही है। इसके साथ ही गहलोत ने मुख्यमंत्री राजे द्वारा गौरव यात्रा के दौरान की जा रही घोषणाओं पर भी सवालिया निशान लगाया।

 

प्रमुख खबरें

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार

रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार का नेतृत्व करेगीं Priyanka Gandhi, सोमवार से होगी चुनाव अभियान की शुरुआत