बच्चों के यौन शोषण को रोकने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए: चन्द्रशेखर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2017

नयी दिल्ली। देश में बच्चों विशेषकर नाबालिग लड़कियों के व्यावसायिक यौन शोषण को लेकर चिंतित राज्यसभा सदस्य राजीव चन्द्रशेखर ने राजनीतिक प्राथमिकता के अनुरूप इस मुद्दे को नहीं उठाये जाने पर खेद व्यक्त किया। सांसद ने कहा कि हालांकि व्यक्तियों और नागरिक समाज द्वारा किये गये प्रयास ‘‘नेकनीयत’’ वाले हैं और इस खतरे को केवल ‘‘संस्थागत दृष्टिकोण’’ के रूप में उठाया जा सकता है।

चन्द्रशेखर ने कहा कि विभिन्न सरकारों द्वारा ‘‘ वर्षों से अनदेखी’’ किये जाने के कारण यह मुद्दा ‘‘व्यापक’’ अनुपात में बढ़ा है। राज्यसभा सदस्य ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बच्चों के व्यावसायिक यौन शोषण के खिलाफ एक राष्ट्रीय कार्यवाही योजना की शुरूआत की।

इस मौके पर मुम्बई में स्थित टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (टीआईएसएस) के चेयर प्रोफेसर पी एम नैयर भी मौजूद थे। चन्द्रशेखर ने कहा कि बच्चों के व्यावसायिक यौन शोषण के मुद्दे को ‘‘राजनीतिक प्राथमिकता बनाया जाना चाहिए।’’ 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की