राजेश एक्सपोर्ट्स का मुनाफा दूसरी तिमाही में 75 प्रतिशत बढ़ा
By प्रभासाक्षी | Nov 16, 2015
जेवरात निर्यातक और खुदरा विक्रेता राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का मुनाफा दूसरी तिमाही में 75.15 प्रतिशत बढ़कर 279.83 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 159.76 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री चार गुना बढ़कर 44,319.65 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 10,959.42 करोड़ रुपए थी।