रजनीकांत ने ‘सोरारई पोटरु’ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर अभिनेता सूर्या को बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2022

चेन्नई। अभिनेता रजनीकांत ने 68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर शनिवार को अभिनेता सूर्या और अन्य की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा शुक्रवार को की गई थी। इसमें सूर्या को फिल्म ‘‘सोरारई पोटरु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। सूर्या ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अजय देवगन के साथ साझा किया।

इसे भी पढ़ें: National Awards 2022 | राष्ट्रीय पुरस्कार मुझे कड़ी मेहनत करने और अपनी राह पर चलने के लिए प्रेरित करता है, सूर्या का बयान

इस फिल्म के लिए शालिनी उषा नायर और निदेशक सुधा कोंगारा को श्रेष्ठ पटकथा के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। जी.वी. प्रकाश को इसी फिल्म के लिए श्रेष्ठ संगीत निर्देशन (पृष्ठभूमि संगीत) का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। रजनीकांग ने ट्वीट करके सूर्या, कोंगरा और अन्य सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।

प्रमुख खबरें

शेख हसीना के तख्तापलट के 18 महीनों के बाद चुनाव की तैयारी, बांग्लादेश में अब हिंदू तय करेंगे सरकार!

Ashes series: इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन पर भड़के ग्रेग चैपल, कप्तान और कोच को भी खूब सुनाया

बिना पूछे कैसे दे दिया? वीर सावरकर अवॉर्ड के ऐलान पर शशि थरूर ने खुद बताई सच्चाई

Ranbir Kapoor को नंगा बेशर्म आदमी कहकर Piyush Mishra ने काट दिया बवाल