बेटी ऐश्वर्या और धनुष की तलाक की खबर से परेशान रजनीकांत, शादी बचाने में जुटे थलाइवा

By निधि अविनाश | Jan 27, 2022

साउथ के पॉपलर स्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत की जब से तलाक की खबरें सामने आई है तभी से ऐश्वर्या के पिता रजनीकांत काफी परेशान हो गए है। बता दें कि, दोनों कपल ने 17 जनवरी को तलाक की जानकारी साझा की थी। 18 साल बाद दोनों कपल का रिश्ता टूटने और बेटी के इतने बड़े फैसले से पिता रजनीकांत काफी नाराज है और वह दोनों के बीच सुलह कराने में जुट गए हैं। एक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत पर बेटी के तलाक की खबर सुनने के बाद से काफी बुरा असर पड़ा है जिसके कारण वह लगातार अपनी बेटी ऐश्वर्या को समझाने का हर संभव प्रयास कर रहे है।

इसे भी पढ़ें: बेटी वामिका की तस्वीर वायरल होने पर एक्ट्रेस अनुष्का हुई नाराज, पोस्ट कर लिखी यह बात

रजनीकांत चाहते है कि उनकी बेटी शादी के रिश्ते को पहले जैसा कर लें। खबरें यह भी है कि, रजनीकांत तलाक की इस खबर के बाद अपने दामाद धनुष से मिलना चाहते थे लेकिन धनुष न मिलने का बहाना कर घर से ही दूरी बना ली है। धनुष, रजनीकांत की काफी इज्जत करते हैं और वह उनकी बात को काटना नहीं चाहते है इसलिए वह उनसे नहीं मिलने का बहाना बना रहे हें। जानकारी के लिए बता दें कि, न केवल रजनीकांत बल्कि धनुष के पिता कस्तूरी राजा भी इस तलाक के खिलाफ है। उन्होंने एक  इंटरव्यू में कहा था कि, यह तलाक एक पारिवारिक झगड़ा है जो हर शादीशुदा कपल के बीच होता है और कुछ नहीं। धुनष और ऐश्वर्या दोनों की ही फैमिली चाहते है कि, दोनों तलाक लेने के फैसले पर एक और बार विचार करे और शादी को बचाएं। 

प्रमुख खबरें

Kolkata पर चढा Messi का खुमार, आधी रात को स्वागत के लिये पहुंचे हजारों फुटबॉलप्रेमी

Indigo CEO लगातार दूसरे दिन DGCA की समिति के समक्ष हुए पेश

SBI ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा