राजीव गांधी ने मतदान की आयुसीमा 18 साल की जिससे युवाओं में विश्वास का भाव बढ़ा था: राहुल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं अपने पिता को याद करते हुए शुक्रवार को कहा कि राजीव गांधी ने मतदान के लिए न्यूनतम आयुसीमा 21 साल से घटाकर 18 साल की थी जिससे देश के युवाओं में विश्वास का भाव बढ़ा था। राजीव की 75वीं जयंती पर राहुल ने अपने पिता की इस उपलब्धि को याद करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मतदान के लिए आयुसीमा 21 साल से घटाकर 18 साल करके राजीव गांधी ने पांच करोड़ नए मतदाता जोड़े थे। यह भारत के युवाओं में विश्वास का स्पष्ट संदेश था कि आप में भारत को यकीन है।’’

दरअसल, राहुल अपने पिता की प्रधानमंत्री के रूप में उपलब्धियों का इन दिनों ट्विटर के माध्यम से उल्लेख कर रहे हैं। गत 20 अगस्त को राजीव गांधी की 75वी जयंती थी। इस पूरे सप्ताह कांग्रेस उनकी याद में अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है । बृहस्पतिवार की शाम दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित किया।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील