बॉलीवुड में अपने समकालीनों से एकदम अलग हैं राजकुमार राव

By हंसा कोरंगा पुंडीर | Jul 26, 2017

मायानगरी... ये नगरी खुले आसमान की तरह है.. जो अनगिनत सितारों की महफिल से सजी है.. इस नगरी में सितारे तो बहुत हैं लेकिन पहचाने कम ही जाते हैं... चकाचौंध से भरी इस दुनिया में हर कोई चमकते और उभरते सितारे को सलाम करता है... बाकी बचे सितारे कभी-कभी टिमटिमाते हैं, कुछ जगमगाहट में कहीं खो जाते हैं, कई चमकने से पहले ही बुझ जाते हैं... इन सब के बीच कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिनका स्वरूप चांद जितना विशाल तो नहीं होता.. फिर भी ना उनकी चमक कम होती है...ना वो गुम होते हैं और ना ही ओझिल होते हैं...दायरा कम हो लेकिन फिर भी ये सितारे जगमगाते हैं।

बॉलीवुड में भी ऐसे कुछ सितारे हैं जो ना ही खान ब्रिगेड का हिस्सा हैं, ना ही किसी कैंप का। बावजूद इसके सफलता की उड़ान भरने में कामयाब रहे हैं। इस फेहरिस्त में एक कामयाब सितारा है राजकुमार राव। बी-टाउन में सितारों की बसी भीड़ में राजकुमार गुम नहीं हुए, उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। उनके टैलेंट से तो हम सभी वाकिफ़ हैं ही। राजकुमार ने अपने बलबूते फिल्म इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल किया है। चाहे उनकी फिल्म 100-200 करोड़ के क्लब में शामिल ना होती हो..बावजूद इसके राव ने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है। हर बार वह अपनी जबरदस्त एक्टिंग और मेहनत से दर्शकों को चौंका देते हैं और क्रिटिक्स की वाहवाही बटोरते हैं। जल्द ही राजकुमार राव की फिल्म 'बरेली की बर्फी' रिलीज होने वाली है। एक बार फिर राजकुमार राव अपने गजब के अभिनय से फैन्स का मनोरंजन करने को तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हिट हो चुका है। 

 

राजकुमार राव का फिल्मी कॅरियर

एक्टर राजकुमार राव के फिल्मी सफर की शुरूआत 2010 में फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से शुरू हुई। इसके बाद उन्होंने रागिनी MMS, शैतान, गैंग्स ऑफ वासेपुर-2, तलाश, काय पो छे!, डी-डे, क्वीन, सिटीलाइट, डॉली की डोली, हमारी अधूरी कहानी, अलीगढ़, ट्रैप्ड, राब्ता जैसी फिल्मों में काम किया। वैसे तो राजकुमार की सभी फिल्मों में उनके अभिनय का डंका बजा। लेकिन 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'काय पो छे!' उनके कॅरियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म से राजकुमार राव के फिल्मी कॅरियर को नई उड़ान मिली। तभी तो 'काय पो छे!' के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। राजकुमार राव को 'शाहिद' के लिए बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। 

 

रोल के लिए कुछ भी करेगा 

राजकुमार राव वो अभिनेता हैं जो अपने रोल को शिद्दत से निभाते हैं और किरदार की कसौटी पर खड़ा उतरने के लिए जी जान लगा देते हैं। कहना गलत नहीं होगा कि राजकुमार राव भी मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की राह पर चल पड़े हैं...। हाल ही में राजकुमार राव ने एक फोटो कोलाज इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे देखकर उनके जुनून का अंदाजा लगाया जा सकता है। जहां एक तरफ फिल्म 'बहन होगी तेरी' के लिए उन्होंने सिक्स पैक ऐब्स बनाए, दूसरी तरफ 'ट्रैप्ड' के लिए 11 किलो वजन घटाया था, वहीं आगामी वेब सीरीज 'बोस' के लिए करीब 11 किलो वजन बढ़ाया है। इन तीनों प्रोजेक्ट्स के लिए राजकुमार राव के ट्रांसफॉर्मेशन की जितनी भी तारीफ हो कम है। 'राब्ता' में राजकुमार ने 324 साल के शख़्स का किरदार निभाया था। किरदार में ढलने के लिए उनका प्रोस्थेटिक्स मेकअप हुआ ताकि उनका लुक रीयल लगे। 324 साल के बूढ़े शख्स के लिए राजकुमार के लुक को देख सभी चौंक गए थे।

 

यूं ही चले सफलता का कारवां 

7 साल के कॅरियर ग्राफ में राजकुमार राव ने अपने दम पर सफलता हासिल की। लगातार अलग-अलग कंटेंट की फिल्में कर उन्होंने इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई। राजकुमार की खूबी रही है कि वे कभी एक तरह के रोल में बंधकर नहीं रहे, हर फिल्म के साथ उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है। उम्मीद है हम आगे भी राजकुमार राव को कई और उम्दा किरदार निभाते देखेंगे।

 

हंसा कोरंगा पुंडीर

प्रमुख खबरें

Face Shine Tips: बेदाग स्किन के लिए ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे, चेहरे पर आएगा गजब का ग्लो

जहीर खान ने T20 World Cup के लिए एकमात्र विकेटकीपर पंत को चुना

मौजूदा भू-राजनीतिक वास्तविकताओं को प्रतिबिंबित करने के लिए UN में तत्काल सुधार जरूरी : India

नोरा फतेही की टिप्पणी वायरल होने के बाद सोनाली बेंद्रे, जयदीप अहलावत, श्रिया पिलगांवकर ने पेश किया Feminism का सही मतलब