स्त्री के बाद हॉरर कॉमेडी ''रुह-अफजा'' में नजर आएंगे राजकुमार राव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2019

मुंबई। ‘स्त्री’ फिल्म के बाद अभिनेता राजकुमार राव एक अन्य हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘‘रूहे-अफ्जा’’ में काम कर रहे हैं। यह नयी फिल्म ऐसे भूत के इर्दगिर्द घूमती है जो गायक भी है। यह भूत दूल्हे को सुला देता है ताकि वो उसकी दुल्हन से घुलमिल सके। एक प्रेस रिलीज में फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुये कहा गया है कि शहर में जो भी शादी होती है उसमें स्थानीय महिलाएं आपस में यह तय करती हैं कि वे दूल्हे को सुहागरात के समय जगा कर रखेंगी।

इस फिल्म के सह-निर्माता ‘‘स्त्री’’ के निर्माता दिनेश विजन और ‘‘फुकरे’’ फ्रेंचाइज से मशहूर हुये मृगदीप लांबा हैं। ‘‘रूहे-अफ्जा’’ में अभिनेता वरूण शर्मा भी प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की है और इसके लिए मुख्य निर्देशक और अभिनेत्री का चयन भी जल्द किया जायेगा।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना