इस्तीफा देने की परंपरा तो राहुल ने शुरू की, फिर भाजपा पर आरोप क्यों? : राजनाथ

By अंकित सिंह | Jul 08, 2019

कर्नाटक मामले को लेकर लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। हमारी पार्टी ने कभी भी हॉर्स ट्रेडिंग नहीं की है। राजनाथ नें कांग्रेस और राहुल पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस्तीफा देने की परंपरा को राहुल गांधी ने शुरू किया है। ऐसे में कांग्रेस से अगर कोई इस्तीफा देता है तो उसमें भाजपा को घसीटना गलत है। 

राजनाथ ने कहा कि हम संसदीय लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस्तीफे देने की प्रवृत्ति कांग्रेस में राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई थी, यह हमारे द्वारा शुरू नहीं किया गया था। उन्होंने खुद लोगों से इस्तीफे जमा करने के लिए कहा, यहां तक ​​कि वरिष्ठ नेता भी इस्तीफे सौंप रहे हैं।

इस मामले को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में उठाया था। बता दें कि विधायकों के एक-एक कर छोड़कर जाने के बाद आज ही कांग्रेस के 22 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूबे के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता परमेश्वर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की