राजनाथ सिंह की हुंकार, झारखंड में बनाएंगे बहुमत की सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2019

सरायकेला (झारखंड)। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दावा किया कि भाजपा राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में बहुमत की सरकार बनाएगी। सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि उन्होंने शनिवार को पहले चरण के मतदान के बाद विभिन्न तबकों के लोगों तथा राजनीतिक विश्लेषकों से बात की है।

 

राजनाथ ने कहा, ‘‘जानकारी से संकेत मिला कि भाजपा पहले चरण के मतदान वाली 13 सीटों में से नौ से दस सीट जीतने जा रही है...हम राज्य में बहुमत की सरकार बनाएंगे।’’ रक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा को लोगों का समर्थन मिल रहा है क्योंकि उसने अनुच्छेद 370 हटाने, तीन तलाक को दंडनीय बनाने जैसे वायदों को पूरा किया है और उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में पहले चरण का मतदान संपन्न, जानिए कुछ महत्वपूर्ण बातें

इस बीच, एक अन्य जनसभा में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने पिछले पांच साल में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देकर झारखंड की तस्वीर और किस्मत बदल दी है।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA