By Prabhasakshi News Desk | Jun 07, 2024
संविधान सदन में हुई एनडीए की संसदीय दल की बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव रखने के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी ही सबसे उपयुक्त नेता हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रमाणिकता और कार्य कुशलता को पूरे देश ने भली प्रकार से देखा है। उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में हुए विकास कार्यों की अदालत एनडीए सरकार की देश के साथ-साथ विदेश में भी जमकर तारीफ हो रही है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि 1962 के बाद देश में यह पहला मौका है जब कोई नेता लगातार तीसरी बार देश की सत्ता संभालेगा। राजनाथ सिंह ने दावा किया कि दुनिया के तमाम लोकतांत्रिक देशों में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का गौरव एनडीए को प्राप्त होने जा रहा है। उन्होंने विश्वास बताया कि एनडीए के सभी दल निश्चित रूप से गठबंधन धर्म का पालन करेंगे।