IS के आत्मघाती हमलावर की गिरफ्तारी पर राजनाथ ने रूसी रक्षा मंत्री को दिया धन्यवाद, कहा- आतंकवाद मानवता के खिलाफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2022

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूसी अधिकारियों द्वारा इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकी समूह के एक कथित सदस्य को हिरासत में लिए जाने पर बुधवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु को धन्यवाद दिया। यह आतंकवादी सत्तारूढ़ दल के एक प्रमुख भारतीय राजनेता को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था। सिंह ने ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में रूसी रक्षा मंत्री के साथ बातचीत के दौरान शोइगु की प्रशंसा की। रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के साथ बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने भारत में हमलों की साजिश रच रहे एक आतंकवादी को मॉस्को में गिरफ्तार किये जाने की सराहना की और धन्यवाद दिया।’’

इसे भी पढ़ें: अपना 31वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है यूक्रेन, राजधानी कीव में जेलेस्की संग वॉक करते नजर आए जॉनसन, कहा- रूस के खिलाफ जीत का जताया भरोसा

रूस की संघीय सुरक्षा एजेंसी (एफएसबी) ने सोमवार को कहा कि उसने एक मध्य एशियाई देश के रहने वाले इस्लामिक स्टेट समूह के एक आतंकवादी को पकड़ा है, जिसने पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर शीर्ष भारतीय नेतृत्व के एक सदस्य पर आत्मघाती हमले की साजिश को अंजाम देने के लिये विशेष प्रशिक्षण लिया था। एफएसबी ने कहा कि प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट के एक सरगना ने इस साल अप्रैल से जून के बीच तुर्की में प्रवास के दौरान एक विदेशी नागरिक को आत्मघाती हमलावर के तौर पर समूह में भर्ती किया था। एफएसबी ने कहा, ‘‘संघीय सुरक्षा एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूह ‘इस्लामिक स्टेट’ के सदस्य की रूस में पहचान की और उसे पकड़ लिया। हिरासत में लिया गया शख्स मध्य एशिया के एक देश का नागरिक है और उसने भारत के सत्तारूढ़ दल के शीर्ष नेतृत्व में शामिल एक सदस्य पर आत्मघाती हमला करने की साजिश रची थी।

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा