कोरोना वायरस से मची हाहाकार के बीच दर्ज हुई राज्यसभा के कामकाज में बढ़ोतरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2020

नयी दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे भाग में शुरुआती दो सप्ताह के दौरान विभिन्न मुद्दों पर राज्यसभा में हंगामे के कारण कामकाज बाधित रहने के बाद तीसरे सप्ताह में उच्च सदन के कामकाज में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। राज्यसभा सचिवालय द्वारा की गयी सदन के कामकाज की साप्ताहिक समीक्षा के अनुसार चालू सत्र के तीसरे सप्ताह में उच्च सदन में 106 प्रतिशत काम हुआ। तीसरे सप्ताह के दौरान 16 से 20 मार्च तक के कामकाज के बारे में राज्यसभा सचिवालय द्वारा शनिवार को दी गयी जानकारी के अनुसार बजट सत्र के दूसरे भाग के पहले सप्ताह में मात्र 9.5 प्रतिशत काम ही हुआ था। पिछले दो सप्ताह में कामकाज की मात्रा में तेजी से इजाफा दर्ज करते हुये दूसरे सप्ताह में यह बढ़कर 82.6 प्रतिशत और तीसरे सप्ताह में 106 प्रतिशत तक पहुंच गया है। 

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्रों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा जल्द

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर 19 मार्च को सदस्यों द्वारा सदन की बैठक स्थगित करने की मांग पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा था कि स्थगन समस्या का समाधान नहीं है। कोरोना के कारण सभी यात्रा सेवायें प्रभावित होने की वजह से नायडू ने सप्ताहांत के अवकाश के बाद सोमवार को सदन की बैठक दिन में 11 बजे के बजाय दोपहर दो बजे आहूत करने की घोषणा की थी। कामकाज के ब्योरे के मुताबिक तीसरे सप्ताह में पांच कार्यदिवस के दौरान सदन की बैठक निर्धारित अवधि 28 घंटा 30 मिनट के बजाय 30 घंटा 28 मिनट तक चली। इस दौरान सदन की कार्यवाही विभिन्न कारणों से एक घंटा दस मिनट बाधित रही। इस सप्ताह कुछ दिनों में भोजनावकाश के दौरान भी सदन में कामकाज होने के कारण तीन घंटे अतिरिक्त काम हुआ।

इस सप्ताह 18 मार्च को छोड़कर शेष सभी कार्यदिवस पर प्रश्न काल हुआ। इस दौरान सदन पटल पर 34 सवालों के संबद्ध मंत्री द्वारा मौखिक जवाब दिये गये। साथ ही केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय अधिनियम 2019, भारतीय औषधि प्रणाली राष्ट्रीय आयोग अधिनियम 2019 और राष्ट्रीय होम्योपेथी आयोग अधिनियम 2019 भी सदन में लगभग सात घंटे की चर्चा के बाद पारित किये गये। इन विधेयकों पर चर्चा में 56 सदस्यों ने भाग लिया। इस सप्ताह तीन मंत्रालयों, रेल, विधि एवं न्याय और लघु, सूक्ष्म एवं मझोले उद्योग मंत्रालय की कार्यप्रणाली पर भी विस्तार से चर्चा की गयी और चर्चा के उपरांत संबद्ध मंत्रियों ने इसका जवाब भी सदन पटल पर प्रस्तुत किया। तीनों मंत्रालयों की कार्यप्रणाली पर 11 घंटा 24 मिनट तक हुयी चर्चा में 59 सदस्यों ने हिस्सा लिया। 

इसे भी पढ़ें: सिंगर कनिका कपूर की FIR रिपोर्ट में खुलासा, एयरपोर्ट पर ही पाई गई थीं कोरोना पॉजिटिव

कामकाज के ब्योरे के अनुसार उच्च सदन में तीसरे सप्ताह में शून्य काल में लोक महत्व के 72 मुद्दे उठाये गये जबकि विशेष उल्लेख वाले 33 विषयों को विभिन्न सदस्यों सदन पटल परप्रस्तुत किया गया। शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कार्यदिवस के दौरान गैरसरकारी विधेयकों पर दो घंटा 18 मिनट तक चर्चा हुयी। इस दौरान भाकपा के बिनय विस्वम ने बेरोजगारी और आर्थिक संकट से निपटने के लिये मनरेगा की तर्ज पर शहीद भगत सिंह के नाम पर राष्ट्रीय रोजगार गारंटी विधेयक पेश किये जाने का प्रस्ताव पेश किया था। हालांकि इस विषय पर चर्चा के दौरान विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण चर्चा पूरी नहीं हो सकी। इस सप्ताह राज्यसभा के नये मनोनीत सदस्य के रूप में देश के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने 19 मार्च को शपथ ग्रहण की।

इसे भी पढ़ें: संसद से सड़क तक, कोरोना से लड़ने के लिए देश तैयार  

प्रमुख खबरें

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind

Ukraine Crisis को लेकर लगातार तीसरे दिन बैठक करेंगे अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी