उत्तर प्रदेश के लोग मतगणना केंद्रों के पास शिविर लगाएं: राकेश टिकैत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2022

बागपत|  किसान नेता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश में लोगों से ट्रैक्टर से आने और मतगणना केंद्रों के पास शिविर लगाने का आग्रह किया। टिकैत ने बुधवार को दावा किया कि इन केंद्रों पर “अनियमितताएं” हो सकती हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

किसान नेता टिकैत ने बागपत के बड़ौत में संवाददाताओं से कहा, जिला पंचायत चुनाव में जो किया गया था, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

मतगणना शुरू होने से एक दिन पहले मतगणना केंद्रों पर पहुंचें और मतगणना स्थलों पर ट्रैक्टर के साथ शिविर लगाएं। उन्होंने लोगों से एक दिन पहले बिस्तर के साथ पहुंचने के लिए कहा क्योंकि उन्हें 10 मार्च को वहां जाने की अनुमति नहीं होगी।

गौरतलब है कि पिछले साल राज्य में हुए जिला पंचायत चुनावों के दौरान विपक्षी दलों ने बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया था।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत