Rakhee Gulzar Birthday: 70-80 के दशक की बेहतरीन अदाकारा हैं राखी, आज मना रहीं 78वां जन्मदिन

By अनन्या मिश्रा | Aug 15, 2025

हिंदी फिल्मों की वेटरेन एक्ट्रेस राखी गुलजार आज यानी की 15 अगस्त को 78वां जन्मदिन मना रही हैं। राखी बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं। 70-80 के दशक में अभिनेत्री राखी ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई। राखी गुलजार ने अपने जीवन में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। हालांकि उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन फिर भी वह आगे बढ़ती रहीं। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और आज भी दर्शक राखी को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री राखी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

पश्चिम बंगाल के राणाघाट में 15 अगस्त 1947 को राखी का जन्म हुआ था। राखी एक गरीब परिवार में पैदा हुई थीं। वहीं महज 16 साल की उम्र में उनके माता-पिता ने राखी का विवाह अजय विश्वास से किया था। लेकिन राखी और अजय की रिश्ता कुछ खास नहीं चला। वहीं 18 साल की उम्र में उनका तलाक हो गया था।


फिल्मी सफर

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुकी राखी भले ही इंडस्ट्री से दूर हैं। लेकिन उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। राखी ने करीब चार दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज किया है। उनके चेहरे में गजब की मासूमियत है। जिसको लोग आज भी बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं।


अजय से तलाक होने के बाद राखी ने फिल्मों में हाथ आजमाया। साल 1967 में राखी ने बंगला फिल्म 'बोधु बोरॉन' से अभिनय की शुरूआत की। जिसके बाद एक्ट्रेस ने राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'जीवन मृत्यु' में अपनी पहली फिल्म दी। इस फिल्म के दौरान राखी की मुलाकात फेमस गीतकार गुलजार से हुई थी। पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ। साल 1973 में राखी और गुलजार ने शादी कर ली। दोनों की एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने मेघना गुलजार रखा था। लेकिन उनकी दूसरी शादी भी अधिक दिनों तक नहीं टिक पाई।


दरअसल, राखी से शादी करने पर गुलजार ने उनसे एक शर्त रखी थी कि वह शादी के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ देंगी। लेकिन गुलजार से शाकी करने के बाद अभिनेत्री ने फिर से फिल्मों में काम किया। ऐसे में गुलजार को दी हुई शर्त टूट गई और साथ ही दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया।

प्रमुख खबरें

हैदराबाद में The Raja Saab के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट

27 दिसंबर को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा