स्वामी के बाद अब राम माधव को भी संदेह, लेनी पड़ सकती है सहयोगियों की मदद

By अनुराग गुप्ता | May 07, 2019

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने पांच चरण के चुनाव सम्पन्न होने के बाद इशारों-इशारों में भाजपा की मौजूदा हालातों का जिक्र किया। राम माधव ने संकेत दिए कि चुनाव परिणामों में भाजपा को बहुमत नहीं मिलने वाली है। उन्होंने आगे बताया कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनाने के लिए भाजपा को सहयोगी की जरूरत पड़ सकती है। दरअसल राम माधव ने ये सारी बातें एक टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहीं थी।

इसे भी पढ़ें: राहुल जन्मजात भारतीय नागरिक, मोदी फर्जी विमर्श के जरिये ध्यान भटका रहे हैं: कांग्रेस

चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम आला नेता दावा करते हैं कि भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली है। जबकि रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने तो यहां तक दावा कर दिया था कि राजग को इस लोकसभा चुनाव में कम से कम 350 सीटें मिलेंगी। हालांकि पिछले दिनों वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि अगर भाजपा ने पुलवामा का बदला लेते हुए बालाकोट में एयर स्ट्राइक नहीं की होती तो बमुश्किल हमें 160 सीटें हासिल होतीं। 

इसे भी पढ़ें: गैर कांग्रेस, गैर भाजपा मोर्चा के लिए प्रयास तेज करने की योजना बना रहे हैं केसीआर

उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रमुख अमित शाह ने एक टीवी चैनल में स्वामी के दावे को नकारते हुए इसे उनका निजी आकलन बताया था। दरअसल, राम माधव ने कहा कि यदि हम अपने दम पर 271 सीटें हासिल करने में कामयाब होते हैं तो यह बेहद खुशी की बात होगी, अन्यथा हम सहयोगियों की मदद से आराम से सरकार बना लेंगे।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut