भ्रष्टाचार के आरोपी तोमर को नाईक ने जारी किया नोटिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2017

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति राम नाईक ने लखनऊ स्थित डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव यू.एस. तोमर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को सही पाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि नाईक ने निलंबित तोमर को 17 जुलाई को सुनवाई का अवसर देने के बाद उनके विरूद्ध गठित तीन सदस्यीय जांच समिति की अंतिम जांच रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है।

 

उन्होंने बताया कि कुलाधिपति ने तोमर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को सही पाए जाने पर गुरुवार को उन्हें नोटिस जारी किया है। राज्यपाल ने तोमर को भेजे गए नोटिस में कहा है कि 25 जुलाई तक अपना स्पष्टीकरण दें कि ‘‘उन्हें कुलसचिव पद से बर्खास्त किए जाने के संबंध में राज्य सरकार को औपचारिक आदेश जारी करने के निर्देश क्यों नहीं दिये जाएं।’’ तोमर पर भ्रष्टाचार एवं अनुशासनहीनता के आरोप थे।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!