धर्म संसद में होगा ''अहम फैसला'', योगी, भागवत भी शामिल होंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2017

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के मुद्दे पर चर्चा के लिए विश्व हिन्दू परिषद द्वारा 24 नवंबर को आयोजित तीन दिवसीय ‘धर्म संसद’ में शिरकत करेंगे। इस बैठक का आयोजन ऐसे समय में किया जा रहा है जब राम मंदिर विवाद को अदालत के बाहर निपटाने की चर्चा जोर पकड़ चुकी है।

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर विभिन्न पक्षों के बीच मध्यस्थता कर विवाद को सुलझाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। विहिप के अंतरराष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र कुमार जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘धर्म संसद में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में संतों और साधुओं को बुलाया गया है।’’ भागवत और आदित्यनाथ दोनों कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, गोरक्षा और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील