राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव, योगी ने फोन कर जाना हाल

By अंकित सिंह | Aug 13, 2020

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन ममें अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद तुरंत डॉक्टरों की एक टीम उनकी जांच के लिए पहुंच गई। बताया जा रहा है कि महंत नृत्य गोपाल दास को सर्दी और हल्के बुखार के लक्षण हैं। इसके अलावा उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें उनका रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। महंत नृत्य गोपाल दास इस वक्त मथुरा में है। वह श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महंत नृत्य गोपाल दास और मथुरा के जिला अधिकारी से बात की है। योगी ने मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर नरेश त्रेहान से भी बात की और महंत नृत्य गोपाल दास को जरूरी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने को कहा।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग