Ramadan 2025: ट्रेंड में पाकिस्तानी स्टाइलिश सूट, इफ्तार पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 05, 2025

आजकल पाकिस्तानी ड्रामा के साथ-साथ भारत में पाकिस्तानी सूट भी काफी फेमस हैं। यह इतने ट्रेंड में बने हुए कि अब लोग पाकिस्तानी स्टाइल वाले सूट पहनना चाहते हैं। रमज़ान का पाक महीना चल रहा है। ऐसे में आप भी इफ्तार पार्टी के लिए पाकिस्तानी स्टाइल वाले सूट ही पहन सकते हैं। पाकिस्तानी सूट का फिट नॉर्मल सूट से अलग होता है। यह सूट दिखने में काफी स्टाइलिश होते हैं और कंफर्टेबल भी होते हैं। अगर आप भी इफ्तार पार्टी में सुंदर और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो आप अपने वॉर्डरोब में मिलता-जुलता पाकिस्तानी सूट सिलवा सकती हैं। 

जैकेट वाला अनारकली सूट


ट्रेडिशनल वियर पहनने की बात आती है और उसमें सबसे पहले अनारकली का नाम जरुर आता है। वैसे भी अनारकली सूट दिखने में काफी एलिगेंट और क्लासी लगते हैं। आप किसी भी ऑकेजन के लिए अनारकली को पहन सकते हैं। इफ्तार पार्टी से लेकर ईद के लिए जैकेट वाला अनारकली सूट पहन सकते हैं।


क्लासिक पाकिस्तानी सूट सेट


इफ्तार पार्टी के लिए आप हेवी एंब्रॉयडरी, मल्टी कलर शेड्स और लूज फिट क्लासिक पाकिस्तानी सूट की पहचान है, जिसे आप जरुर पहनें। अगर आप एलिगेंट और क्लासी लुक पाना चाहती है, तो आप ट्रेडिशनल पाकिस्तानी सूट सेट आपको जरुर ट्राई करने चाहिए। 


ब्लैक एंड व्हाइट ब्यूटीफुल कॉम्बिनेशन


अगर आप इफ्तार के लिए सिंपल लुक चाहते हैं, तो आप ब्लैक और व्हाइट के कॉम्बिनेशन वाला सूट पहन सकते हैं। यह दिखने में भी काफी स्टाइलिश और रॉयल लगता है। इस कलर कॉम्बिनेशन और पाकिस्तानी फिट सूट काफी कमाल के लगते हैं।


हेवी रेड सिल्क सूट


रमज़ान के दौरान आप यह पाकिस्तानी स्टाइल वाला सूट जरुर कैरी करें। रेड सूट आपके एथनिक वॉर्डरोब में जरुर शामिल होना चाहिए। सिल्क फैब्रिक और हेवी गोटा पट्टी लेस वर्क वाला दुपट्टा, इस सूट को बहुत ही क्लासी और स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। इफ्तार पार्टी के लिए ये सूट एकदम बढ़िया है।

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका