रामदास आठवले की आरपीआई (ए) ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद की मांग की

By रेनू तिवारी | Jun 06, 2023

नागपुर। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाली आरपीआई (ए) ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार के समय मंत्री पद की मांग की है। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) कोटे से 2024 के चुनाव में कम से कम दो लोकसभा सीट (महाराष्ट्र में कुल 48 में से) और 10 से 15 विधानसभा सीट की मांग करेगी।

इसे भी पढ़ें: कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले की जांच कर रहे आयोग फडणवीस को समन करे : प्रकाश अंबेडकर

केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आरपीआई (ए) को महाराष्ट्र में अगले मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद मिलना चाहिए। मैंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ इस पर चर्चा की थी। मैं उनसे फिर से मिलूंगा। मुझे लगता है कि हमें भी सत्ता साझा करने का अवसर मिलना चाहिए।’’ सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के सदस्यों के बीच मंत्रिमंडल के विस्तार का बेसब्री से इंतजार है। पिछले साल जून में सत्ता में आने के बाद नौ अगस्त को शिंदे-फडणवीस सरकार में 18 मंत्रियों को शामिल किया गया था, जबकि नियमों के मुताबिक राज्य मंत्रिमंडल में अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं। हालांकि, शिंदे और फडणवीस ने मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए कोई तारीख नहीं बताई है। इससे पूर्व, महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता शंभूराज देसाई ने कहा कि बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र या उससे भी पहले हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: असम से लगती सीमा पर गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत, अरुणाचल से पांच लोग गिरफ्तार

आठवले की पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाले राजग की घटक है। आठवले ने यह भी कहा कि आरपीआई (ए) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा और शिवसेना के साथ गठबंधन में महाराष्ट्र में नगर निगमों और जिला परिषदों के लिए आगामी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करूंगा कि आरपीआई (ए) को महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने के लिए कम से कम दो से तीन लोकसभा सीट और 10 से 15 विधानसभा सीट मिलें।’’ एक सवाल पर दलित नेता ने कहा कि वह 2024 के चुनावों में शिरडी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहेंगे।

राज्यसभा सदस्य आठवले ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए कहा कि विपक्षी दलों को इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों के बारे में पूछे जाने पर आठवले ने कहा कि भारत के बाहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिना वजह आलोचना करना उचित नहीं है। आठवले ने यह भी कहा कि आरपीआई (ए) दलित पैंथर पार्टी को पुनर्जीवित करने की दिशा में काम कर रही है।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान क्रिकेट ने की 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा, T20 WC से पहले तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

Vaccine Certificate से हटी PM Narendra Modi की फोटो, Covishield विवाद के बाद लिया फैसला या और कुछ है कारण, जानें...

Sandeshkhali case: सीबीआई जांच की प्रगति से कलकत्ता HC संतुष्ट, NHRC को भी बनाया पक्षकार

Delhi Bomb Threat Case : दहशत फैलाना, सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ना था ईमेल भेजने का मकसद