पंतजलि को पाकिस्तान भी लेकर जाएंगेः रामदेव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2017

पुणे। योग गुरु रामदेव ने आज कहा कि पंतजलि के कारण बहुराष्ट्रीय कंपनियों की नींद उड़ गयी है। रामदेव ने गुरुवार को यहां सातवें भारतीय छात्र संसद में कहा, ‘‘कोई भी बहुराष्ट्रीय कंपनी यहां आपको पैसा देने नहीं आ रही है। उनके दिल में भारत के लिये कोई प्यार नहीं है। वे यहां मुनाफा कमाने आ रही हैं। वे यहां एक रुपये लेकर आती हैं और 100 रुपये लेकर जाती हैं। वह पतंजलि है जिसके कारण सभी बहुराष्ट्रीय कंपनियों की नींद उड़ी हुई है।’’

 

उन्होंने कहा कि भारत को बहुराष्ट्रीय कंपनियों (एमएनसी) की जरूरत नहीं है और जहां तक विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पूंजी तथा संसाधन का सवाल है, भारत आज आत्मनिर्भर है। रामदेव ने कहा कि वह पतंजलि समूह को बांग्लादेश और अफ्रीकी देश ले जा रहे हैं और एक दिन वह समूह को पाकिस्तान ले जाएंगे।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!