एहसान मानिक की जगह पीसीबी अध्यक्ष बनने की दौड़ में रमीज राजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2021

कराची। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और मशहूर कमेंटेटर रमीज राजा का नाम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का चेयरमैन बनने की दौड़ में चल रहा है। राजा ने इस संबंध में बात के लिये फोन और संदेश का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन मीडिया रिपोर्टों के अनुसार प्रधानमंत्री और बोर्ड के संरक्षक इमरान खान ने एहसान मनी के कार्यकाल में विस्तार नहीं देने का फैसला किया है जो अगस्त में समाप्त हो जायेगा।

इसे भी पढ़ें: दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने खोला राज़, सचिन से नहीं इन दो खिलाड़ियो से लगता था सबसे ज्यादा डर!

पीसीबी के एक सूत्र ने पुष्टि की, ‘‘अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री पीसीबी के संचालन बोर्ड को चेयरमैन के चुनाव के लिये दो नाम भेजेंगे और सदस्यों को इनमें से एक को चेयरमैन चुनना होगा। ’’ उन्होंने कहा कि वे रमीज का नाम इन दो उम्मीदवारों में सुन रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ पुष्टि नहीं हुई है।

प्रमुख खबरें

ढाई साल का कोई समझौता नहीं हुआ, CM पद को सिद्धारमैया का दो टूक, कहा- मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा

बांग्लादेश में हिंदुओं को मारकर जलाया, कट्टरपंथियों के हितैषी युनूस को गुस्सा क्यों आया?

धूल चेहरे पर था आईना साफ करता रहा..., Codeine cough syrup case में CM Yogi का अखिलेश पर तंज

नेहरू की उदासीनता, लोहिया का प्रयास, शांतिप्रिय भारत के हमले से घबराए पुर्तगाली, आजादी के 14 साल बाद गोवा के लिए जब चलाया गया ऑपरेशन विजय