दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल का निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2017

भोपाल। दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल का आज सुबह अहमदाबाद में निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे। इस समाचार पत्र की वेबसाइट ‘दैनिक भास्कर डाट काम’ में कहा गया है, ‘‘रमेशजी आज सुबह 09.20 बजे की फ्लाइट से दिल्ली से रवाना हुए और 11 बजे अहमदाबाद पहुंचे। एयरपोर्ट पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन चिकित्सकों की कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।’’

 

इसमें कहा गया है, ‘‘रमेशजी के निधन की सूचना मिलने पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी अहमदाबाद में उनकी पार्थिव देह के दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की।’’ दैनिक भास्कर समाचार पत्र के सूत्रों ने यहां बताया कि उनके तीन बेटे एवं एक बेटी है। सूत्रों ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को अहमदाबाद से भोपाल लाया जा रहा है और गुरुवार को यहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताते हुए कहा, ‘‘अग्रवाल जी के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है। वे संवेदनशीलता एवं त्वरित निर्णय के लिए याद किए जाएंगे।’’ चौहान ने कहा, ‘‘उनके निधन से मध्य प्रदेश ने वास्तव में अपना एक अनमोल रत्न खो दिया है।’’ उन्होंने कहा कि ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

 

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज