चैट शो पर रणबीर की बेबाकी ने नेहा धूपिया को चौंकाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2016

नयी दिल्ली। नेहा धूपिया की सेलिब्रिटी चैट शो ‘‘नो फिल्टर नेहा’’ अपने नवीन और अनोखी अवधारणा की वजह से इन दिनों बॉलीवुड में छाया हुआ है। इस शो की मेजबान अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि वह इन सभी सेलिब्रिटियों में रणबीर कपूर से यह उम्मीद नहीं की थी कि वे इतने बेहिचक व बेबाकी से अपनी बात रखेंगे। इस शो पर सेलिब्रिटी अपनी निजी जिंदगी और आस-पास के विवादों से जुड़ी बातों को रखते हैं। नेहा का कहना है कि ‘‘नो फिल्टर नेहा’’ के शो पर वह रणबीर के इस खुलेपन से दंग रह गईं। नेहा ने बताया, ''वे एकमात्र ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने मुझे चौंकाया है जैसा मैं पहले सोच रही थी कि वे मेरे शो पर काफी सतर्क रहेंगे।’’ ‘‘वे पीछे नहीं हटे। उन्होंने किसी सवाल को नहीं छोड़ा। उन्होंने सारी बात बहुत ही बेबाकी से रखी जो काफी आश्चर्यजनक था।’’ 

 

जब उनसे पूछा गया कि उनके शो पर ‘‘तमाशा’’ के इस अभिनेता की कौन सी बात आपको अचंभित किया तो इस पर नेहा ने कहा, ‘‘यह इसलिए हुआ कि उनकी सारी बातों में उनका आकषर्ण व सुंदरता की कुछ झलक देखने को मिली और इस बात का पता चलता है कि रणबीर कपूर होने के क्या फायदे हैं।’’ इस शो का प्रसारण सप्ताह में एक बार प्रत्येक मंगलवार को संगीत ऐप सावन पर होता है। जहां पर अभी तक नेहा फिल्म, खेल और संगीत जगत से अपने कई सारे दोस्तों से बात कर चुकी हैं, जिसमें करण जौहर, सोनम कपूर, युवराज सिंह और विशाल ददलानी के साथ कई सारे कलाकार शामिल है। इस शो के अगले एपिसोड में रणबीर की बहन करीना कपूर होंगी।

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh के विचारों का Shashi Tharoor ने किया समर्थन, कहा- संगठन को मजबूत किया जाना चाहिए

Manipur में हथियार और गोला-बारूद जब्त, दो लोग गिरफ्तार

फरहान अख्तर की 120 बहादुर का इंतजार खत्म! इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म, जानें रिलीज की तारीख

Palghar में 6.39 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त; दुकानदार गिरफ्तार