नयी फिल्म में सावरकर का किरदार निभाएंगे रणदीप हुड्डा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2022

मुंबई| स्वतंत्रता सेनानी व हिंदुत्व विचारक वी. डी. सावरकर के जीवन पर बनने वाली एक फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा उनका किरदार निभाएंगे। ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ शीर्षक वाली फिल्म का निर्देशन महेश वी मांजरेकर करेंगे और निर्माता आनंद पंडित एवं संदीप सिंह हैं।

निर्माताओं ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन परअलग तरह से प्रकाश डालेगी। फिल्म की शूटिंग जून 2022 में शुरू होने की उम्मीद है और लंदन, महाराष्ट्र और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह समेत विभिन्न जगहों पर इसकी शूटिंग की जाएगी।

हुड्डा इससे पहले 2016 में आई सिंह की फिल्म ‘सरबजीत’ में काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिये एक अभिनेता के तौर पर यह “एक और चुनौतीपूर्ण भूमिका” होगी।

उन्होंने कहा, “ऐसे कई नायक हैं जिन्होंने हमें हमारी स्वतंत्रता दिलाने में अपनी भूमिका निभाई है। हालांकि, सभी को उनका हक नहीं मिला है। विनायक दामोदर सावरकर इन गुमनाम नायकों में सबसे गलत समझे गए। वह चर्चित और प्रभावशाली रहे हैं तथा उनकी कहानी बताई जानी चाहिए। मुझे सरबजीत के बाद स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए संदीप के साथ काम करने की खुशी है।”

मांजरेकर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि अतीत में जिन कहानियों की अनदेखी की गई, उन्हें बयां किया जाए।

फिल्म निर्माता ने कहा, “‘स्वतंत्र वीर सावरकर एक सिनेमाई कथा होगी जो हमें अपने इतिहास पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर करेगी। मैं संदीप सिंह के साथ सहयोग करना चाहता हूं, और मुझे खुशी है कि हम इस फिल्म को एक साथ कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत