Random Acts Of Kindness Day 2025 : जानिए कब, क्यों और कैसे मनाया जाता है यह दिवस, दयालुता का है प्रतीक

By Prabhasakshi News Desk | Feb 17, 2025

आम तौर पर माना जाता है कि कभी-कभी सबसे छोटा काम ही सबसे बड़ा प्रभाव डालता है- कृपया या धन्यवाद कहने जैसा सरल काम भी दिन बदल सकता है और जीवन को बेहतर बना सकता है। रैंडम एक्ट्स ऑफ काइंडनेस डे लोगों को बाहर निकलने और दुनिया में वह रोशनी बनने के लिए प्रोत्साहित करता है जिसे आप देखना चाहते हैं। यह दिवस आज ही दिन 17 फरवरी को मनाया जाता है और वैलेंटाइन डे रैंडम एक्ट्स ऑफ काइंडनेस वीक 2024 की शुरुआत करता है। यह दिन इंसानों में एक दूसरे की देखभाल करने की सहानुभूति और दया का भाव है जो इस दिन के महत्व को बताता है।


जानिए क्या है रैंडम एक्ट्स ऑफ काइंडनेस डे का इतिहास? 

पहली बार 1995 में अमेरिका के कोलराडो में रैंडम एक्ट्स ऑफ काइंडनेस डे मनाया गया था और उसके ठीक 9 साल बाद यह न्यूज़ीलैंड में भी मनाया जाने लगा था। न्यूज़ीलैंड में पहली बार राष्ट्रीय रैंडम एक्ट्स ऑफ काइंडनेस डे को Josh de Jong नाम के आदमी द्वारा मनाया गया।


लोगों को दयालुता दिखाने को करता है प्रेरित 

यह दिवस भलाई का जश्न मनाने की परंपरा को कायम रखता है। यह दिन इस विचार की नींव पर टिका है कि दयालुता के छोटे कार्य लोगों के जीवन में बड़ा असर डाल सकते हैं। इस दिन के जरिए कोशिश होती है कि लोग में भलाई की आदत को बढ़ावा मिले। इसे मनाने के तरीके सिंपल भी हो सकते हैं जैसे किसी व्यक्ति को कॉम्पलिमेंट देना, अपने सहकर्मियों के साथ भोजन साझा करना, अपने दोस्तों के हाल-चाल पूछना आदि। इस दिन के द्वारा हमारा उद्देश्य दयालुता को बढ़ावा देकर दुनिया को बेहतर बनाने में मदद करना है। RAK डे अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग दिनों पर मनाया जाता है।


रैंडम एक्ट्स ऑफ काइंडनेस डे मनाने का उद्देश्य 

यह दिवस दयालुता और सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक दिन है। यह व्यक्तियों को किसी के दिन को रोशन करने और सकारात्मकता का प्रभाव पैदा करने के लिए दयालुता के सरल, अप्रत्याशित कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह दयालुता और करुणा की शक्ति का जश्न मनाने का दिन है।


कैसे मनाएं आज का दिन ?

इस दिवस के मौके पर कई दयालुता भरे काम हो सकते है, बस यही इस दिन को खास बनाता है -वह भी तब जब लोग इसकी कम से कम उम्मीद कर रहे हों। दयालु होने के लिए किसी मौके की जरूरत नहीं होती है क्योंकि दयालुता तो हमारे रोज के जीवन में शामिल होनी चाहिए। यहां कुछ ऐसे तरीके दिए गए हैं जिनसे आप किसी व्यक्ति के दिन को बेहतर बना कर इस उत्सव में भाग ले सकते हैं। इसका उल्लेख नीचे किया गया है।


  • ब्लड बैंक में रक्तदान करें।
  • वृद्ध आश्रम जाकर बुजुर्गों से बातचीत करें।
  • बगीचे में खेल रहे बच्चों के लिए चॉकलेट खरीदें।
  • जब आप किसी रेस्तरां में जाएँ तो सेवा के बदले ख़ुशी से अच्छी टिप दें।
  • एक बेघर/ जरूरतमंद इंसान को भोजन खरीद कर दें।
  • अनाथों में कपडे़/पैसा/भोजन दान करें।
  • अपने चौकीदार/सुरक्षा गार्ड या ऐसे लोगों को ग्रीट या उनसे बातें करें जो इस तरह के अच्छे व्यवहार की  उम्मीद न के बराबर करते हैं।
  • ऐसे हर काम की लिस्ट बनाएं जो आप हर रोज करते हैं और आप उसमें दयालुता के पहलू को भी शामिल करें।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील