रानी मुखर्जी जल्द शुरू करेंगी 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' की शूटिंग, विदेश रवाना हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2021

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी जल्द हीअपनी आगामी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की शूटिंग शुरू करेंगी। मेरे डैड की मारुति फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाली आशिमा छिब्बर रानी की इस फिल्म का निर्देशन करेंगी। फिल्म की कहानी एक मां की एक देश खिलाफ संघर्ष पर आधारित है। सूत्रों के मुताबिक 43 वर्षीय अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में विदेश रवाना हो चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: सोनू सूद ने श्रीनगर में अचानक एक दुकान पर पहुंचकर दुकानदार को चौंकाया, इंस्टाग्राम पर साझा की वीडियो

रानी आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई एक्शन ड्रामा फिल्म मर्दानी2 में दिखाईं दी थीं। सूत्रों के मुताबिक रानी आने वाले कुछ दिनों में मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसके लिए वह करीब एक महीने से अधिक समय के लिए देश से बाहर रहेंगी। सूत्रों ने बताया कि रानी ने मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में अपने किरदार के लिए बहुत तैयारी की है।फिल्म की कहानी नार्वे में 2011 में भारतीय मूल के दंपति के साथ हुई सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें नार्वे के अधिकारी दंपति के बच्चों को उनसे अलग कर देते हैं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची