10 साल तक किया नौकरानी का रेप और फिर शादी से मुकरा Ranveer Singh का को-स्टार Nadeem Khan, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

By एकता | Jan 26, 2026

फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के सह-कलाकार रहे अभिनेता नदीम खान एक गंभीर कानूनी विवाद में फंस गए हैं। उन पर उनकी घरेलू सहायिका ने पिछले 10 वर्षों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 41 वर्षीय अभिनेता को 22 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया, जो फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं।


शादी का झांसा देकर 10 साल तक शोषण करने का आरोप

पुलिस अधिकारी के अनुसार, 41 वर्षीय पीड़िता विभिन्न अभिनेताओं के घर घरेलू काम करती थी, जहां वह सालों पहले खान के संपर्क में आई थी। पीड़िता का आरोप है कि नदीम खान ने उससे शादी करने का वादा किया था। इसी भरोसे का फायदा उठाकर आरोपी ने पिछले एक दशक में मालवानी और वर्सोवा स्थित अपने आवासों पर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

 

इसे भी पढ़ें: Big Boss विनर Prince Narula ने Yuvika से तलाक की अटकलों पर लगाया फुल स्टॉप, बोले- 'हम अलग नहीं हो रहे'


नदीम पर कानूनी कार्रवाई

जब अभिनेता ने शादी करने से इनकार कर दिया, तब महिला ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया कि चूंकि अपराध की शुरुआत मालवानी थाना क्षेत्र से हुई थी और पीड़िता भी वहीं रहती है, इसलिए वर्सोवा पुलिस ने 'जीरो FIR' दर्ज कर मामले को मालवानी पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है।

प्रमुख खबरें

मूली के पराठे बेलते वक्त फट जाते हैं? ये Secret Kitchen Tips आजमाएं, बनेंगे एकदम परफेक्ट

57 देशों के साथ ट्रंप के खिलाफ खड़ा हुआ चीन, कहा- जंगल के कानून को रोकने के लिए हैं तैयार हम

मैं भारत सरकार और...गणतंत्र दिवस पर भारत को ट्रंप ने क्या संदेश दिया

Chamba Tragedy । वीडियो बनाने के शौक ने ली दो भाइयों की जान, पालतू Dog ने निभाई आखिरी सांस तक वफादारी