By एकता | Jan 29, 2026
रणवीर सिंह अब आधिकारिक तौर पर 'डॉन 3' का हिस्सा नहीं हैं। ताजा खबरों के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने फिलहाल इस प्रोजेक्ट को रोक दिया है। फरहान का मानना है कि 'डॉन' जैसे बड़े किरदार के लिए सही एक्टर चुनना बहुत जरूरी है और इसमें जल्दबाजी करना ठीक नहीं होगा। इसलिए, उन्होंने अपना पूरा ध्यान अब अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जी ले जरा' पर लगाने का फैसला किया है।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फरहान 'डॉन 3' की कास्टिंग को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते। सोर्स का कहना है कि सही एक्टर ढूंढने की प्रक्रिया लंबी है, और इसी बीच फरहान को लगा कि रुकी हुई फिल्म 'जी ले जरा' को आगे बढ़ाने का यह सबसे सही समय है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।
'जी ले जरा' की कहानी और स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार है। इस फिल्म में हो रही देरी की मुख्य वजह तीनों बड़ी अभिनेत्रियों की व्यस्तता (डेट्स का न मिलना) थी। अब फरहान ने फिर से उनसे बातचीत शुरू कर दी है। अगर तीनों एक्ट्रेस के शेड्यूल मैच हो जाते हैं, तो उम्मीद है कि फिल्म 2026 के दूसरे हिस्से तक फ्लोर पर आ जाएगी। क्रिएटिव टीम पूरी तरह तैयार है, बस अब मामला समय तालमेल बिठाने का है।
दूसरी तरफ, रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता के बाद उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं, जिस वजह से वह अब 'डॉन 3' का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि 'जी ले जरा' का ऐलान 2021 में ही हो गया था, लेकिन शेड्यूल की दिक्कतों की वजह से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। अब फैंस एक बार फिर इस फीमेल रोड-ट्रिप फिल्म को लेकर उत्साहित हैं।