ये हैं दुनिया के सबसे नायाब और महंगे हीरे, कीमत इतनी की बस जाएगा पूरा शहर

By रितिका कमठान | Sep 12, 2023

हीरों की जब भी बात आती है तो कोहिनूर का जिक्र जरुर होता है। कोहिनूर हीरा दुनिया के सबसे नायाब हीरों में गिना जाता है। ये हीरा वर्तमान में ब्रिटेन के शाही परिवारके मुकुट पर सजा हुआ है। कोहिनूर हीरे का अपना अलग, विस्तृत इतिहास है। ये हीरा कई शासकों के पास रहा है मगर अंग्रेस इसे 19वीं सदी में चुराकर भारत से ले गए थे।

ये हीरा बेहद नायाब है, जो कुल 106 कैरेट का है। जरुर ही कोहिनूर दुनिया के कुछ सबसे महंगे हीरों में शुमार है। आमतौर पर हीरा खरीदना हर महिला को रास आता है। अंग्रेजी में कहा जाता है कि "डायमंडस आर फॉरएवर" और "डायमंड इज विमनेस बेस्ट फ्रेंड"। यानी हीरों को लेकर देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी महिलाएं काफी उत्सुक रहती है। आजकल कई ज्वैलरी दुकानों पर सस्ते दामों पर भी हीरे मिल जाते है। मगर आपको बताते हैं की दुनिया के सबसे महंगे हीरे कौन से है। ये हीरे इतने महंगे है कि इसमें घर नहीं जाएंगा बल्कि पूरा शहर ही बस जाएगा।

कंटेनेरी डायमंड
बता दें कि केंटनेरी डायमंड दुनिया के कुछ बेशकीमती हीरों की सूची में शामिल है। ये हीरा बहुत बड़े साइज का है। इस एक हीरे की कीमत लगभग 827 करोड़ रुपये है।

होप डायमंड
होप डायमंड भी दुनिया के सबसे खास हीरों में शुमार है। इस हीरे की बात करें यो इसे हर कोई व्यक्ति नहीं खरीद सकेगा। इस हीरे की कीमत 1654 करोड़ तक की है। 

द कलिनन हीरा
कलिनन हीरा दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा हीरा माना जाता है। ये हीरा दिखने में बेहद खूबसूरत है जिसकी कीमत 16544 करोड़ रुपये है। इस हीरे का वजन 3106 कैरेट मापा गया है। बता दें कि इस हीरे को दक्षिण अफ्रीका के प्रीमियर खदान नंबर 2 से वर्ष 1905 में खोजा गया था। 

कोहिनूर
कोहिनूर हीरा दुनिया के बेशकीमती, खूबसूरत और नायाब हीरों की सूची में शुमार है। कोहिनूर हीरा काफी अधिक महंगे हीरों की सूची में शुमार है। इसका वजन 105.6 कैरेट का है। इस हीरे को दुनिया का सबसे महंगा हीरा माना जाता है जिसकी कीमत 160447 करोड़ है। वर्तमान में ये हीरा ब्रिटेन के शासकों के ताज की शोभा बढ़ा रहा है।

पिंक स्टार हीरा
ये हीरा बेहद खूबसूरत है जो अपने पिंक कलर के कारण काफी अनोखा भी लगता है। ये हीरा 1.15 कैरेट का है, जो हांगकांग में 413 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था। 

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा