MP में खाद की कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा रासुका : नरोत्तम मिश्रा

By सुयश भट्ट | Oct 14, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में खाद की कमी को लेकर किसानों का प्रदर्शन और कालाबाजारी की खबरें सामने आ  रही है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। खाद की कालाबाजरी करने वालों पर रासुका लगाने का फैसला लिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार के फैसले के बारे में जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें:सांडो की नसबंदी को लेकर सरकार बैकफुट पर आई, आदेश को किया गया निरस्त 

आपको बता दें कि खाद संकट पर विपक्ष के सवालों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ अपनी सरकार के समय की बात भूल गए हैं। कांग्रेस सरकार में लक्ष्मण सिंह खाद की पर्ची काटते थे। वहीं उनके मंत्री रोड पर धरना देते थे।

इसे भी पढ़ें:केंद्रीय कृषि मंत्री के क्षेत्र में किसानों की दुर्गति, घंटों धूप में खड़े रहे, फिर खाद के बदले मिली लाठियां 

वहीं प्रदेश में कोयले की कमी और बिजली संकट पर गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 10 दिन से सुन रहा हूं कि 4 दिन का कोयला बचा है। प्रदेश में कोयले की कोई कमी नहीं है। और साथ ही साथ कोयले कंपनियों का पैसा भी सरकार दे रही है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान