राउत ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष पूरे महाराष्ट्र मंत्रिमंडल को घेरेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2022

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष भ्रष्टाचार को लेकर पूरे महाराष्ट्र मंत्रिमंडल को घेरेगा, न कि केवल एक या दो मंत्रियों को। राउत ने यहां पत्रकारों से कहा कि उन्हें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सहानुभूति है, जिन्हें अपने भ्रष्ट सहयोगियों का बचाव करना पड़ता है। राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘विपक्ष एकनाथ शिंदे-फडणवीस कैबिनेट में केवल कुछ मंत्रियों को नहीं, बल्कि पूरी कैबिनेट को घेरने जा रहा है। मुझे फडणवीस से सहानुभूति है, क्योंकि उन्हें उन लोगों का बचाव करना है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।’’

इससे पहले, राउत की यह टिप्पणी वायरल हो गई थी कि मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान उनकी पार्टी कुछ बम गिराएगी। विपक्षी शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार को तब निशाना बनाया, जब बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले हफ्ते वाशिम जिले में गांव की 37 एकड़ सार्वजनिक भूमि एक निजी व्यक्ति को हस्तांतरित करने के मामले में उन्हें नोटिस जारी किया। ऐसा ही आरोप मंत्री संजय राठौड़ पर भी लगा था। हालांकि, फडणवीस ने आरोपों को मामूली पटाखे करार दिया।

फडणवीस की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राउत ने कहा, “मुख्यमंत्री शिंदे खुद एनआईटी भूमि घोटाले में शामिल हैं, और आप इसे मामूली पटाखा कहते हैं? मुझे फडणवीस से सहानुभूति है कि उन्हें भ्रष्ट मंत्रियों का बचाव करना पड़ता है।’’ विपक्ष ने पिछले हफ्ते नागपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की एक विवादित जमीन के नियमितीकरण को लेकर शिंदे को घेरने की कोशिश की थी। शिवसेना नेता ने कहा, विपक्ष के नेता के रूप में, फडणवीस तत्कालीन सरकार के बेहद आलोचक थे, लेकिन अब वह अपने ही भ्रष्ट सहयोगियों के प्रति नरम रुख अपना रहे हैं।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज