तो मेरे 4 बच्चे नहीं होते, जनसंख्या नियंत्रण पर बोले रवि किशन- कांग्रेस बिल लाती तो हम रुक जाते

By अभिनय आकाश | Dec 09, 2022

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवि किशन ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले पिछले शासन के खराब प्रबंधन पर चार बच्चे पैदा करने का आरोप लगाया। एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए गोरखपुर के लोकसभा सांसद ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार को इस मामले में सतर्क रहना चाहिए था और अगर उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाया होता तो उनके चार बच्चे नहीं होते।

इसे भी पढ़ें: शून्यकाल के अंतर्गत लोकसभा में गूंजा जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा

उन्होंने यह भी कहा कि वह इस संबंध में संसद में एक प्रस्ताव पेश करने जा रहे हैं। इसके अलावा, अभिनेता सह राजनेता ने स्वीकार किया कि अब जब उन्होंने जनसंख्या विस्फोट के बारे में सोचा, तो उन्हें पछतावा हुआ कि उनके चार बच्चे हैं। अगर कांग्रेस विधेयक (जनसंख्या नियंत्रण विधेयक) पहले लाती तो हम रुक जाते। उन्होंने कहा कि मेरे चार बच्चे हैं, यह कोई गलती नहीं है। अगर कांग्रेस विधेयक लाती, अगर कानून होता, तो हमारे चार बच्चे नहीं होते।

इसे भी पढ़ें: अब आबादी के अनुसार मिलेगा आरक्षण, इस राज्य में लगी मुहर

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार को इस मामले को लेकर गंभीर होना चाहिए था। उन्होंने कहा, "इसके लिए कांग्रेस दोषी है क्योंकि यह उनकी सरकार थी। किशन ने कहा कि चीन ने जनसंख्या को नियंत्रित कर लिया है। यदि पिछली सरकारें विचारशील होतीं तो पीढि़यां संघर्ष न करतीं। उन्होंने कहा कि विषय आरोप-प्रत्यारोप के लिए बुलाएगा लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ऐसे कानूनों का परिणाम 20 से 25 वर्षों के बाद प्रचलित होगा।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील